जमशेदपुर के मानगो स्थित जेकेएस कॉलेज में शुक्रवार को शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) की बैठक हुआ. बैठक डॉ बिनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शासी निकाय के सदस्यों ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-2000 तथा विधान (स्टेट्यूट) के अनुसार कॉलेज के अध्यक्ष व सचिव का चुनाव किया गया. बैठक में डॉ सन्तन प्रसाद को कॉलेज का अध्यक्ष और डॉ प्रभात कुमार पाणी को सचिव सर्वसम्मति से चुन लिया गया.